
श्योपुर
जिले में अवैध शराब परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब से भरे हुए ऑटो को पकड़ा है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने सलाखों को पीछे भेज दिया है.
इस कार्रवाई को बीरपुर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग ऑटो में अवैध शराब भरकर श्योपुर की तरफ से बीरपुर थाना इलाके की ओर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर ऑटो को रोका. तलाशी लेने पर अंदर 11 पेटी शराब मिली.
इस मामले में पुलिस ने मुरैना जिले के कैमारा गांव के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि जब्त शराब की कीमत 65 हजार और ऑटो की कीमत 3 लाख आंकी गई है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है.
More Stories
27% OBC आरक्षण पर बड़ा फैसला लेने की तैयारी, मोहन यादव सरकार का ऐलान
मंदिरों में ड्रेस कोड लागू! मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनने पर रोक, लगे पोस्टर
उज्जैन में भक्ति की बेमिसाल आस्था, दो साल में एक अरब से अधिक का दान और 12 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे दर्शन को