
जगदलपुर
कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम नालाझार में जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस हमले में नक्सली तो भाग गए, लेकिन सर्चिंग में जवानों को नक्सली साहित्य सहित दो बंदूक भी बरामद हुई है।
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए डीएसपी नक्सल सतीश भार्गव ने बताया कि जवानों को नक्सलियों की सूचना में रवाना किया गया था। जहां नक्सलियों को जवानों के आने की खबर लग गई। दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई, जो रुक रुककर काफी देर तक होती रही। इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों मुंहतोड़ जवाब दिया। जिससे कि नक्सली भाग खड़े हुए।
जवानों ने नक्सलियों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस को सर्चिंग में 2 भरमार बंदूक, वर्दी, नक्सली साहित्य के साथ ही दवाईयां भी बरामद हुई हैं। इस मुठभेड़ के दौरान एक ग्रामीण के घायल होने की बात भी सामने आई है, फिलहाल इलाके में सर्चिंग बढ़ा दिया गया है।
More Stories
CM विष्णुदेव साय का पहला विदेश दौरा 21 अगस्त को, जापान-दक्षिण कोरिया से इंवेस्टमेंट बढ़ाने की उम्मीद
निजी स्कूलों में 6100 सीटें खाली, 19 अगस्त को होगी दोबारा लॉटरी
नदी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, तैरती मिली लाश