श्योपुर
जिले में अवैध शराब परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब से भरे हुए ऑटो को पकड़ा है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने सलाखों को पीछे भेज दिया है.
इस कार्रवाई को बीरपुर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग ऑटो में अवैध शराब भरकर श्योपुर की तरफ से बीरपुर थाना इलाके की ओर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर ऑटो को रोका. तलाशी लेने पर अंदर 11 पेटी शराब मिली.
इस मामले में पुलिस ने मुरैना जिले के कैमारा गांव के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि जब्त शराब की कीमत 65 हजार और ऑटो की कीमत 3 लाख आंकी गई है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है.

More Stories
प्रदेश में 45 रोड सेफ्टी एण्ड एनफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, नागरिकों को फेसलेस सुविधा
भोपाल में बनेगी देश की पहली एयरोप्लेन डिस्मेंटल यूनिट, मप्र बना अग्रणी राज्य
चीन के कारण मध्य प्रदेश के 9 जिलों से गायब हुए गधे, चिंता बढ़ी