हुज़ूर विधानसभा के सभी खेड़ापति हनुमान मंदिरों में होंगे पाठ_
भोपाल। नववर्ष 2023 में हुजूर विधानसभा क्षेत्र के समस्त खेड़ापति श्री हनुमान मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज कोलार के बीमाकुंज से किया जा रहा है। श्री हनुमान चालीसा पाठ का यह संकल्प आगामी श्री हनुमान जन्मोत्सव तक निरंतर चलेगा।
कार्यक्रम के आयोजक और माँ कंकाली गौरव बचाओ गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे, तथा विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मुकेश नायक विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित रहेंगे। कोलार से कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र के सभी खेड़ापति हनुमान मंदिरों में कुल 51 हज़ार श्री हनुमान चालीसा पाठ किये जायेंगे। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य गदा समर्पण यात्रा और भंडारे के साथ छींद धाम में यह संकल्प पूर्ण होगा।
More Stories
कांकेर जिले में पुलिस ने नक्सली प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को किया गिरफ्तार
पीएमजीएसवाय योजना ग्रामीण विकास के लिए वरदान : मंत्री श्री पटेल
राज्य उपभोक्ता आयोग से मिल रहा न्याय, अब तक 323 प्रकरणों की वीसी से हुई सुनवाई