अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से दो कैदियों के फरार होने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में कैदी दिवाली की रात तीन बजे सुरक्षाकर्मियो को चकमा देकर फरार हो गए थे। इस मामले में जिले के एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बंदी की देखरेख में शामिल दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से दो कैदी दीवाली के दिन फरार हो गए थे। यह घटना देर रात करीब तीन बजे की समीप की बताई जा रही थी, उस वक्त दोनों ने ही सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए थे। इस वारदात से जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

More Stories
रायपुर : हरित विकास और आर्थिक समृद्धि का छत्तीसगढ़ मॉडल
शहीदों को समर्पित रंग: कोरबा में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता
कोरबा में हाथियों का कहर: 61 जंगली हाथियों ने मचाई तबाही, 32 किसानों की फसल चौपट