August 13, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

शिक्षकों की कमी पर छात्रों का फूटा गुस्सा, मुख्य मार्ग पर जाम

 

 कोरबा

 जिले के पसान स्थित आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों के भारी कमी है, जिससे परेशान छात्रों ने लगभग 3 घंटे तक मुख्यमार्ग पर चक्काजाम किया. इसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं सूचना के बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर उन्होंने समझाइश दी लेकिन छात्र फिर भी नहीं माने. बीईओ भी पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया.

142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर
अपने भविष्य की लड़ाई लड़ने छात्रों ने आज खुद ही मोर्चा संभाल लिया. दरअसल पसान के आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. अध्यनरत 142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर नियुक्त हैं. गणित और अंग्रेजी के शिक्षक भी नहीं हैं. इस समस्या को लेकर छात्रों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी. इसके बावजूद व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण छात्र-छात्राएं आज सड़क पर उतर आए.

हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन
कोरबा-पसान मुख्य मार्ग पर छात्र-छात्राओं ने भीगते हुए तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. बीईओ ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की, 24 अगस्त तक दोनों विषय के शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.