December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत धार जिले के विकासखण्ड सरदारपुर की 4 योजनाओं का लोकार्पण एवं 9 योजनाओं का भूमिपुजन हुआ

 

धार
जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत धार जिले के  विकासखण्ड सरदारपुर की 4 योजनाऐ लागत 348. 31 लाख रुपए का लोकार्पण एवं 9 योजनाऐ लागत 807.31 लाख रुपए का भूमिपुजन रविवार को हुआ । जिसमें 4 योजनाए ग्राम भरावदा, दन्तोली, कोठडाकला, देदला का लोकार्पण एवं 9 योजनाए श्यामपुरा, टिमरीपाडा, सुनेडी, नयापुरा (बिजलपुर), खुटपला, बरमखेडी-पडूनीकला- पंचरुण्डी, चन्दौडिया-बनी पडूनीखुर्द, चुनियागडी इन योजनाओ का भूमि पूजन शामिल है। यह कार्यक्रम ग्राम भरावदा में आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि  सांसद श्री छतरसिंह  दरबार, अध्यक्षता क्षेत्रिय विधायक सरदारपुर  श्री प्रताप ग्रेवाल  द्वारा की गई।

इस अवसर पर विषिष्ठ अतिथी के रुप मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदारसिंह मेडा, श्री हेमन्त पटेल उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष सरदारपुर प्रतिनीधी देवा सिंगार ,पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, जिला पंचायत सदस्य जगदीष भाभर सहित अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत नवनिर्मित पेयजल टंकी का फिता काट कर लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर 9 योजनाओ का सामुहिक भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई सरदारपुर आर.एस.चौहान, के मार्गदर्षन मे सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान एस.डी.एम सरदारपुर राहुल चौहान,  अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।