July 8, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

बेकाबू लोडिंग आटो पलटा, एक युवक की मौत, एक ने कूदकर बचाई जान

 

भोपाल

खजूरी सड़क थाना इलाके में बुधवार रात सड़क पर अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक लोडिंग आटो बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में आटो में सवार एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान चालक आटो से बाहर कूद गया। इससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय शब्बीर पुत्र सादिक खान ग्राम पाटनिया में परिवार के साथ रहता था। वह अपने रिश्तेदार खलील खान के साथ उसके लोडिंग आटो पर काम करता था। बुधवार रात दोनों आटो से अपने घर लौट रहे थे। खलील आटो चला रहा था, जबकि उसके बायीं तरफ शब्बीर भी सीट पर बैठा था।

रात करीब साढ़े आठ बजे ग्राम धामनिया के पास राजीव नगर टपरा के पास पहुंचे थे, तभी आटो के सामने एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के लिए खलील ने अचानक आटो मोड़ दिया। इस दौरान आटो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर बायीं तरफ पलट गया।

हादसे के दौरान खलील तो कूदकर आटो से बाहर निकल आया, लेकिन शब्बीर आटो के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे आटो के नीचे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहां कुछ देर तक चले उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में खलील को मामूली चोट लगी हैं।