October 23, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

शहडोल में दर्दनाक वारदात: दो भाइयों की हत्या से शहर में मची हड़कंप, लोग सड़कों पर उतरे!

 

शहडोल
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, इस हत्याकांड के विरोध में बुधवार को लोग सड़कों पर उतर आए हैं और चक्का जाम किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बलबेहरा गांव में दो परिवारों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया और मंगलवार की देर रात को इस मामले ने खूनी रूप ले लिया। राकेश तिवारी अपने भाई राहुल के साथ दीया रखने के लिए दुकान पर गया था, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले की जानकारी मिलने पर उनका बड़ा भाई सतीश भी मौके पर पहुंचा, तो उस पर भी आरोपियों ने हमला बोल दिया। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई, जबकि सतीश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है। मरने से पहले राहुल ने मोबाइल पर अपना बयान भी रिकॉर्ड किया है, जो पुलिस के हाथ लग गया है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने हाईवे क्रमांक 43 पर बुधवार की दोपहर से चक्का जाम कर दिया है।

पीड़ित पक्ष के लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए और सख्त कार्रवाई हो। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, तिवारी और शर्मा परिवारों के बीच जमीन को लेकर पिछले कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था। समझौते के लिए चार दिन पहले भी बातचीत हुई, मगर कोई हल नहीं निकला। दीपावली पर्व के मौके पर आरोपियों ने तिवारी परिवार पर हमला बोल दिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों में गुस्सा है। लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।