December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

शिक्षकों औए संत समाज के साथ आज प्रतिमान फॉउंडशन ने किया वृक्षारोपण

 

सतना
हिंदी दिवस के अवसर पर आज चित्रकूट महंत सत्यनाराण दास उच्च. माध्यमिक विद्यालय संतोषी अखाड़ा एवं संत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामजी दास महाराज के साथ प्रतिमान फॉउंडशन ने 51 पौधों को रोपित कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प विद्यालय के छात्रों के से मिलकर लिया।  आपको बता दें कि प्रतिमान  फॉउंडेशन सम्पूर्ण प्रदेश में 1 लाख पौधों को रोपित कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का लक्ष्य लिया है उसी कड़ी में सम्पूर्ण प्रदेश में आज दिनांक तक फॉउंडेशन ने 31742 सुरक्षित पौधों को रोपित कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए संकल्पित है।