01 सरपंच, 06 पंच पदों के लिए 05 जनवरी को मतदान
अनूपपुर
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन जिले के जैतहरी, अनूपपुर एवं कोतमा में रिक्त पंच एवं सरपंच पद के लिए मतदान कराने आज मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किए गए। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह ने बताया है कि जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम देवरी में रिक्त 2 पंच पद तथा ग्राम पंचायत चकेठी के 01 सरपंच पद तथा जनपद पंचायत अनूपपुर के रिक्त 27 पंच पदों में से 23 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन उपरांत शेष बचे 4 पंच पदों के लिए तथा जनपद पंचायत कोतमा के रिक्त 12 पंच पदों में से 11 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन उपरांत 01 पंच पद में कोई आवेदन नही आने के कारण पंच पद रिक्त रह गया है।
जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से मतदान सम्पन्न कराने हेतु जैतहरी में 5 मतदान दल बनाए गए हैं। जिनमें से 4 मतदान केन्द्रों में एक रिजर्व मतदान दल बनाए गए हैं। सेक्टर अधिकारी के रूप में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद परस्ते नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह अनूपपुर में 4 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल गठित कर चुनाव कराने रवाना किया गया है। एक मतदान पार्टी को रिजर्व में रखा गया है। सेक्टर अधिकारी के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री एम.के. एक्का को नियुक्त किया गया है।
मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ आवश्यक सामग्री, मेडिकल किट भी प्रदान की गई है। संबंधित जनपद स्तर पर बनाए गए सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान दलों को सामग्री का वितरण सुव्यवस्थित व सुगमतापूर्ण किया गया। इस हेतु सामग्री वितरण केन्द्र में मतदान दलों के मार्गदर्शन हेतु मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहकर मतदान दलों को मार्गदर्शन प्रदाय किया गया। सभी मतदान दल मतदान केन्द्रों में सुरक्षित तरीके से पहुंच गए हैं। जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत चकेठी में सरपंच पद का चुनाव ईव्हीएम से कराया जाएगा। मतगणना 9 जनवरी 2023 को होगी। पंच पद का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की मतगणना मतदान पश्चात् मतदान केन्द्रों में होगी।
मतदान गुरूवार 5 जनवरी 2023 को प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र हेतु प्रभारी तहसीलदार श्री शशांक शेण्डे को रिटर्निंग ऑफीसर व खण्ड पंचायत अधिकारी श्री लखन लाल साकत को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर व जनपद पंचायत अनूपपुर क्षेत्र हेतु तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे को रिटर्निंग ऑफीसर व प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी श्री आदेश टोप्पो को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर पदाविहीत किया गया है।
More Stories
इंदौर ISBT बनकर तैयार, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात का सफर होगा आसान
आज फिर 5 हजार करोड़ का कर्ज ले रही मोहन सरकार, 6 महीने में 9वीं बार कर्जदार
एयरपोर्ट पहुंचते ही पकड़ा जा सकेगा सौरभ शर्मा, लुक आउट सर्कुलर जारी