धार
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग भारती डांगी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दल द्वारा जिले में दिनांक 8 व 9 सितंबर 2022 को बैंच का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत् गुरुवार को आयोग के दल, बाल कल्याण समिति के सदस्य व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में कोविड काल मे अपने माता अथवा पिता को खोने वाले बच्चों के प्रकरणों की सुनवाई की गई। ऐसे बच्चो के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आर्थिक आवश्यकताओं की पहचान कर अनुशंसा की गई ।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। शिक्षा, स्वास्थ्य, जनजातीय कार्यविभाग, सामाजिक न्याय विभाग, जिला श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, इसके अतिरिक्त आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं लोकसेवा केन्द्र द्वारा आश्यक प्रमाण-पत्र बनावाये जाने हेतु सेटअप लगाये गए।
गुरुवार को आयोग के दल द्वारा सांय सभी विभागों की बैठक का अयोजन किया गया एवं दिनांक 9 सितंबर को आयोजित होने वाली बैंच के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहाँ तक संभव हो प्रकरणों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जावें।
More Stories
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में की प्रेस ब्रीफिंग
बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है: विष्णुदत्त शर्मा
स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जन-जागरूकता ज़रूरी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल