August 11, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

डेड इकोनॉमी कहने वालों पर सिंधिया का वार, बोले- भारत अब काफी आगे बढ़ चुका है

 

भोपाल

 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथ्यों के साथ विपक्षी दल कांग्रेस को घेरते रहते हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के हालिया बयानों पर उन्होंने पलटवार किया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डेड इकोनॉमी से लेकर चुनाव आयोग पर हो रहे हमलों तक का जवाब दिया है।
देश आगे बढ़ गया है…

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिना किसी के नाम लिए हुए कहा कि जो लोग भारत को मृत अर्थव्यवस्था कह रहे हैं, उन्हें शुभकामनाएं। देश आगे बढ़ गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि मुझे उन लोगों से बात नहीं करने दीजिए जो देश के बाहर हैं क्योंकि हर किसी की अपनी राय होती है। लेकिन मुझे लगता है कि यदि आप एक भारतीय हैं और यदि आप एक देशभक्त हैं और आप एक ही शब्द से परिभाषित होते हैं, जिसका उपयोग आप अपने देश के भीतर हर संस्थान के लिए और यहां तक कि अपने देश के लिए भी करते हैं।उन्होंने कहा कि आप चुनाव आयोग की आलोचना करते हैं और इसे मृत कहते हैं, आप हमारी सशस्त्र बलों की क्षमता को कम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, आप न्यायपालिका का उपहास करते हैं, आप चुनाव आयोग का उपहास उड़ाते हैं।

सिंधिया परिवार समर्पण के लिए जाना जाता

वहीं, अपने और परिवार पर लगने वाले आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे, या मेरे पिता, या उनसे पहले मेरी दादी को कभी भी महत्वाकांक्षा से परिभाषित नहीं किया गया है। सिंधिया परिवार को हमेशा हमारे समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से परिभाषित किया गया है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि आपको जो भी भूमिका सौंपी जाती है, उसे पूरी लगन और क्षमता के साथ निभाना महत्वपूर्ण है। मैंने अपने पूरे करियर में ऐसा किया है, चाहे मैं पहले कांग्रेस में था या आज भाजपा में।

सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार को हमेशा समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से परिभाषित किया गया है। उन्हें जो भी भूमिका सौंपी जाती है, उसे पूरी लगन और क्षमता के साथ निभाना महत्वपूर्ण है।