August 20, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

पितृपक्ष पर रेल मंत्रालय की सौगात: भोपाल-गया के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जारी हुआ शेड्यूल

 

 भोपाल
 गया में पितृपक्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए रेल प्रशासन ने रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति के बीच विशेष स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सुगमता और सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध होगा।

गाड़ियों का संचालन

    गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल
    यह ट्रेन 07, 12 और 17 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09:30 बजे गया पहुंचेगी।
    गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल
    यह ट्रेन 10, 15 और 20 सितम्बर को गया स्टेशन से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

दोनों दिशाओं में यह ट्रेन भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-आन-सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।