श्योपुर
नामीबिया (Namibia) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) लाए गए आठ चीतों (Cheetah) को लेकर शासन पूरी तरह से सतर्क है. उनकी देख-रेख के लिए हर छोटी-बड़ी बातों का खास ख्याल रखा जा रहा है. हालांकि, अब चीतों ने कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) को ही अपना घर मान लिया है. यही वजह है कि उनकी चहलकदमी में इजाफा देखा जा रहा है. दूसरी तरफ चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने की प्लानिंग थी. वहीं एक्सपर्ट के छुट्टी पर अमेरिका (America) जाने से चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने की प्लानिंग रद्द कर दी गई है. ऐसे में अब चीतों को अगले 15 दिन तक और क्वारंटाइन ही रहना होगा.
गौरतलब है कि नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे. नई जगह होने के कारण इन चीतों को 17 अक्टूबर तक देख-रेख के हिसाब से क्वारंटाइन किया गया था. अब इनके क्वारंटाइन का समय समाप्त होने वाला है और इन्हें बड़े बाड़े में शिफ्ट किया जाना था. फिलहाल इनकी शिफ्टिंग पर 15 दिन की और रोक लग गई है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है डब्ल्यूआईआई भारतीय वन्य जीवन संस्थान के वैज्ञानिक वाईवी झाला छुट्टी पर अमेरिका गए हैं. एक्सपर्ट एडियन टॉर्डिफ के अनुसार वैज्ञानिक झाला की अनुपस्थिति में चीतों को बड़े बाड़े में नहीं छोड़ सकते. प्रधानमंत्री कार्यालय को भी इसकी सूचना दे दी गई है कि प्रो. झाला के आने पर ही चीतों को 600 हेक्टेयर में बने बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा.
बड़े बाड़े में काम भी अधूरा
सूत्रों के मुताबिक 600 हेक्टेयर में चीतों के लिए तैयार किया जा रहे बड़े बाड़े में काम अधूरा है. बाड़ो के अंदरूनी हिस्सों में कुछ जगह दो मीटर से भी कम उंची है. उन्हें और मजबूत करने की जरूरत है. कुछ हिस्से कमजोर भी हैं, यदि चीता उस जगह से कूदता है तो उसके बाहर जाने की प्रबल संभावना है. बड़े बाड़े में घनी झाडियां हैं, साथ ही एक खुला कुआं भी है, जो इनकी सुरक्षा के लिए खतरा है, जबकि तक बड़े बाडे़े में काम पूरा नहीं हो जाता, चीतों को इसमें छोड़ने की रिस्क नहीं ली जा सकती. बड़े बाड़े में चीतों को शिकारियों से बचाने के लिए जर्मन शेफर्ड डॉग को ट्रेंड किया जा रहा है. हरियाणा के सेंटर में आईटीवीपी के जवान इन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं. इनके प्रशिक्षण के बाद शिकारी चीतों से दूर ही रहेंगे. इन्हें परिपक्व होने में अभी छह महीने का समय लगेगा.
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार