December 24, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

मुख्यमंत्री चौहान को “द शील्ड: कोविशील्ड” की प्रति भेंट की

 

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने मुलाकात कर कोविशील्ड वैक्सीन के संबंध में प्रकाशित विशेष पुस्तक “द शील्ड : कोविशील्ड” भेंट की। इस प्रकाशन का विमोचन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।

मुख्यमंत्री चौहान ने कोविशील्ड वैक्सीन के निर्माण और कोरोना महामारी के दौर में नागरिकों के जीवन को बचाने में इसके महत्व की सम्पूर्ण यात्रा को एक पुस्तक में समाहित करने की प्रशंसा कर बधाई दी । सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशक और पुस्तक के लेखक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में कोरोना से जनता के बचाव के लिए किए गए कार्यों का भी पुस्तक में उल्लेख है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने सक्षम और प्रभावशाली नेतृत्व का परिचय देकर आम जनता की जीवन-रक्षा के लिए उत्तम प्रबंध किए। पुस्तक भेंट के दौरान प्रमुख सचिव जनसम्पर्क राघवेंद्र कुमार सिंह और संचालक जनसम्पर्क आशुतोष प्रताप सिंह उपस्थित थे।