December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

श्याेपुर में PM माेदी ने कहा-हमने अतीत में की गईं गलतियाें काे सुधारा

 

श्याेपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज देश काे चीता युग की वापसी का उपहार दिया है। श्याेपुर के कूनाे अभयारण्य में चीताें काे बाड़े में छाेड़ने के बाद प्रधानमंत्री माेदी ने अपने संदेश में कहा कि आज हमने अतीत में की गई गलतियाें काे सुधारा है। आज हमने पूरी दुनिया काे संदेश दिया है कि हम पर्यावरण के साथ विकास भी कर सकते हैं। हम पांचवी अर्थव्यवस्था भी बने हैं और पर्यावरण संरक्षण भी कर रहे हैं।

टाइगर की संख्या दाेगुनी करने का लक्ष्य भी हमने समय से पहले पूरा किया है। आने वाली सदियाें तक वन्य जीवाें और पर्यावरण के लिए किए जा रहे प्रयासाें का सकारात्मक असर दिखाई देगा। आज समय है कि हम ग्लाेबल चुनाैतियाें काे व्यक्तिगत चुनाैती भी मानें। भारत के प्रयास पूरी दुनिया के लिए पथ प्रदर्शक बनेगा।