
भोपाल
शनिवार को कलेक्टर भोपाल, कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर नवागत सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल के नेतृत्व में पृथक पृथक 2 टीमें बना कर देर रात्रि तक रायसेन रोड क्षेत्र एवं बैरागढ़ क्षेत्र के होटल, ढाबों पर दबिश दी गई । दौरान दबिश आचमन ढाबा,समायरा रेस्टोरेंट,सम्राट रेस्टोरेंट,बनारसी ढाबा, लक्स रेस्टोरेंट, शिवहरे ढाबा, किंग्स ढाबा, श्रीहरि ढाबा, बिग डैडी आदि होटल/ ढाबों पर तलाशी ली गई। अवैध स्थल पर मदिरापान करने वालों पर एवं इन होटल ढाबों के संचालकों/मालिकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए ।आज की कार्यवाही में कुल 57 प्रकरण पंजीबद किए ।
आज की कार्यवाही में समस्त आबकारी अधिकारी/स्टाफ उपस्थित रहा ।आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल ने बताया कि ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी ।
More Stories
जन्माष्टमी पर देखें कान्हा की भक्ति के रंग, अलग-अलग मत-पंथों की अनोखी परंपराएं
एमपी में 1052 करोड़ का विशाल फ्लाइओवर बना, नितिन गडकरी करेंगे 23 अगस्त को उद्घाटन
इंदौर में आयुर्वेद से कैंसर का इलाज! ओजोन थेरेपी की शुरुआत आयुर्वेदिक कॉलेज में