April 14, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

40 वर्ष से अधूरी पड़ी पश्चिम रिंग रोड छोड़कर चंदन नगर से कालानी नगर के बीच बनेगी 60 फीट रोड

 

इंदौर
40 वर्ष से अधूरी पड़ी पश्चिम रिंग रोड छोड़कर नगर निगम अब चंदन नगर को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए लिंक रोड बनाने जा रहा है। यह लिंक रोड 60 फीट चौड़ी होगी। इसके तैयार होने के बाद एयरपोर्ट रोड पर यातायात दबाव कम करने में मदद मिलेगी। फिलहाल भारी वाहन बड़ा गणपति क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। दरअसल मास्टर प्लान में पश्चिम रिंग रोड की चौड़ाई 60 मीटर (200 फीट) है, लेकिन पिछले 40 वर्ष में इस क्षेत्र में इतनी सघन बसाहट हो गई है कि इतनी चौड़ी सड़क बनाना संभव ही नहीं है।

यही वजह है कि नगर निगम ने चंदन नगर लिंक रोड बनाने का निर्णय लिया है। लिंक रोड चंदन नगर से नंदन नगर, नगीन नगर होते हुए कालानी नगर पर मिलेगी। सड़क की लागत लगभग 25 करोड़ रुपये होगी। इसकी जद में 150 से ज्यादा निर्माण आएंगे। इनमें से 100 से ज्यादा पूरे टूटेंगे जबकि शेष का कुछ हिस्सा तोड़ा जाएगा। नगर निगम ने वर्ष 2025-26 के बजट में इस सड़क को स्वीकृति भी दी है। वर्तमान में कालानी नगर से विजयश्री नगर ब्रिज तक 60 फीट चौड़ाई में सड़क बनकर तैयार है। इसके आगे चंदन नगर तक कहीं 25 तो कहीं 30 फीट सड़क है। नगर निगम बाधक हिस्से हटाकर 60 फीट चौड़ी लिंक रोड बनाएगा।

पश्चिम रिंग रोड का वर्ष 2008 में हो गया था भूमिपूजन
पश्चिम रिंग रोड की योजना 40 वर्ष से ज्यादा पुरानी है। वर्ष 2008 में इसकी कवायद शुरू हुई थी। तत्कालीन कलेक्टर विवेक अग्रवाल चाहते थे कि यह सड़क तैयार हो जाए। प्रशासन ने चंदन नगर क्षेत्र के रहवासियों को स्कीम 136 में भूखंड भी आवंटित कर दिए थे। तत्कालीन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सड़क का भूमिपूजन भी कर दिया था, लेकिन बाद में शासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली और सड़क का काम अटक गया। इसके बाद से जब-जब भी इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी क्षेत्र में नपती के लिए पहुंचे, उन्हें रहवासियों ने धमका दिया। वर्तमान में पश्चिम रिंग रोड को बनाया जाता है तो 500 से ज्यादा मकान तोड़ना पड़ेंगे।