January 11, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

खजुराहो विधायक ने वरिष्ठ नागरिकों एवं समाज सेवियों के साथ किया बैठक का आयोजन

 

खजुराहो

खजुराहो में मोदी जी के सफल कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात् वुड्स कैफे रेस्टोरेंट में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मतंगेश्वर सेवा समिति के पंडित सुधीर शर्मा ने खजुराहो विधायक अरविंद पटेरिया से मतँगेश्वर महादेव मंदिर के संरक्षण एवं सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा क़ी इटली से आयी योगिनी क्यारा ने खजुराहो में योग एवं मेडिटेशन सेंटर एवं परिवर्तन एनजीओ की आकांशा टिक्कू ने आगामी साल में खजुराहो में बृहद रूप से बृक्षा रोपण एवं स्वछता अभियान चलाने क़ी बात कही  माउंट आबू से ब्रह्मकुमारी दीदी पुष्प लता जी ने वर्चुअल मीटिंग के द्वारा जल्द ही बड़े स्तर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम खोलने का सुझाव रखा केरला से आए कृष्णा प्रसाद ने खजुराहो में एक उच्च स्तरीय योग एवं आयुर्वेद अनुसंधान खोलने की बात कही जिस पर विधायक जी ने सभी को सहमति जताते हुए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया बैठक में मुकेश पांडे, अलखराम दुबे, गौरव शर्मा,  राकेश रजौरिया, राज रैकवार, एवं अन्य समाज सेवी उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे,
शुभांशु शुक्ला खजुराहो।।