इंदौर
इंदौर क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के सात शूटर को गिरफ्तार किया है। शूटर हरियाणा की जसवीर पंगाड़ गैंग के सदस्य है। इनके पास से 10 पिस्टल, कारतूस, दो कारें और मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस को शक है कि आरोपित बड़ी वारदात की फिराक में थे। बदमाशों पर पूर्व में भी हत्या, हत्या की कोशिश, बैंक डकैती, अपहरण, स्मगलिंग और हथियारों की अवैध खरीद फरोख्त के कई केस दर्ज है। पुलिस ने हरियाणा पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।
थाना प्रभारी (अपराध शाखा) धनेंद्रसिंह भदौरिया के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों के नाम विक्रमजीत पुत्र ओमप्रकाश वाल्मीकि निवासी गली नं.-22 सूर्यनगर जिला हिसार (हरियाणा), जसवंत उर्फ भारत पुत्र महेंद्रसिंह वाल्मीकि निवासी वाल्मीकि मोहल्ला वोबानीखेड़ा जिला भिवानी (हरियाणा), कुलदीप उर्फ बच्चा पुत्र मांगीराम ग्रेवाल निवासी छपार जोगियान, तोशान जिला भीवानी (हरियाणा), मनदीप पुत्र प्रतापसिंह लांबा निवासी पिजोखेड़ा तोशाम जिला भीवानी (हरियाणा), जगजीत उर्फ जग्गा पुत्र राजकुमार गुलिया निवासी डाडम तहखाना तोशाम जिला भीवानी (हरियाणा), संदीप कुम्हार पुत्र बलवीरसिंह निवासी रागखेड़ा तहखाना जिंद (हरियाणा) और निखिल पुत्र रामअवतार सैनी निवासी आजाद नगर भीवानी( हरियाणा) हैं।
More Stories
वीर बाल दिवस सप्ताह में विद्यार्थियों ने बनाये शहीदों के चित्र
नव नियुक्त उपाध्यक्ष श्रीयुक्त श्रीनिवास राव ने कार्यभार गृहण किया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य को बाघ देने की स्वीकृति जारी