भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने15 अगस्त को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में प्रात: 9 बजे मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक से अधिकारियों को सम्मानित किया।सागर के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, रतलाम के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सहायक सेनानी रवि द्विवेदी, उप निरीक्षक हाकफोर्स हिम्मत सिंह, विपिन खालको, उपनिरीक्षक हाकफोर्स, उपनिरीक्षक राम पदम, उपनिरीक्षक अजीत सिंह और सहायक उपनिरीक्षक बैसाखू लाल को दिया गया।
माफिया से मुुुक्त जमीन पर बनेगी सुराज कालोनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया से मुक्त जमीनों पर सुराज कालोनी की स्थापना कर गरीबों के मकान बनाए जाएंगे, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू होगी, जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नहीं आते उनके मकान मुख्यमंत्री जन आवास योजना में बनेंगे। एक साल के अंदर एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी। हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन होगा, उसमें स्वरोजगार की योजनाओं में 2 लाख लोगों को ऋण दिया जाएगा। पिछली सरकार में जो कर्जामाफी के नाम पर किसानों पर ब्याज चढ़ गया था उसे सरकार भरेगी। 18 सितंबर तक प्रदेश में पेसा एक्ट पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार