ग्वालियर
ग्वालियर में मंगलवार शाम को पुलिस ने एमडीएमए ड्रग के साथ 7 तस्करों को पकड़ा है। इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करीब 36 लाख रुपए होने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस को तस्करों से ड्रग्स के अलावा दो पिस्टल भी मिली हैं। पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्करों के सामान की तलाशी लेने पर उनके पास से MDMA( मेथामफेटामाइन )ड्रग्स मिली है। यह एक तरह का क्रिस्टल ड्रग है। जो देखने में कांच के टुकड़ों की तरह बहुत ही चमकदार होता है। मेथामफेटामाइन ड्रग को अगर केमिकल के रूप में देखें तो यह एम्फैटेमिन की तरह ही होता है। उल्लेखनीय है मुंबई के क्रूज केस में फिल्म अभिनेता शाहरुख खांन के बेटे को जिस ड्रग के साथ पकड़ा गया था, वह एमडीएमए ही थी।
More Stories
“संभावना’’ गतिविधि में हुई भोजपुरी गायन एवं नृत्य प्रस्तुति
बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा
टीकमगढ़ के माथे पर लग रहा है विकास का तिलक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव