December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

ग्वालियर पुलिस ने 36 लाख की ड्रग के साथ 7 को किया गिरफ्तार

 

ग्वालियर

ग्वालियर में मंगलवार शाम को पुलिस ने एमडीएमए ड्रग के साथ 7 तस्करों को पकड़ा है। इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करीब 36 लाख रुपए होने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस को तस्करों से ड्रग्स के अलावा दो पिस्टल भी मिली हैं। पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्करों के सामान की तलाशी लेने पर उनके पास से MDMA( मेथामफेटामाइन )ड्रग्स मिली है। यह एक तरह का क्रिस्टल ड्रग है। जो देखने में कांच के टुकड़ों की तरह बहुत ही चमकदार होता है। मेथामफेटामाइन ड्रग को अगर केमिकल के रूप में देखें तो यह एम्फैटेमिन की तरह ही होता है। उल्लेखनीय है मुंबई के क्रूज केस में फिल्म अभिनेता शाहरुख खांन के बेटे को जिस ड्रग के साथ पकड़ा गया था, वह एमडीएमए ही थी।