July 27, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के खुले गेट, नर्मदा में स्नान और बोटिंग पर प्रतिबंध

 

 खंडवा
 नर्मदा घाटी के उपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और बरगी तथा तवा बांध के गेट खुलने से जिले के इंदिरा सागर बांध के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट रविवार सुबह खोल दिए हैं। शनिवार को बांध के जलाशय का जलस्तर 258.41 मीटर और ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 194.72 मीटर पहुंचने से यह निर्णय लिया गया।

इंदिरा सागर बांध के रविवार सुबह चार बजे से 10 मुख्य स्पिल्वे गेटों की ओपनिंग 0.50 मीटर और दो मुख्य स्पिल्वे गेटों की ओपनिंग 1.0 मीटर रखकर कुल 1620 क्यूमेक्स तथा विद्युतगृह से 1840 क्यूमेक्स अर्थात कुल 3460 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इंदिरा सागर बांध में 20 गेट है। इसी तरह ओंकारेश्वर बांध के 23 में से 9 गेट खुलने से ओंकारेश्वर के घाटों तक पानी पहुंच चुका है।

इसे देखते हुए नगर परिषद और पुलिस द्वारा घाटों से दुकानदारों को हटाया जा रहा है। नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने बताया कि सावन में कावड़िए और श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ रहे है। लोगों को घाटों से दूर रहने के लिए लगातार समझाइश दी रही है। जल स्तर को देखते हुए ओंकारेश्वर में नाव संचालन और नर्मदा स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है।

हंडिया से 9020 क्यूमेक्स की आवक

इंदिरा सागर बांध के ऊपरी नर्मदा कछार में भारी बारिश के बाद नर्मदा नदी में जल का अत्याधिक प्रवाह हो रहा है। रविवार को प्रातः 9 बजे की स्थिति में हंडिया से इंदिरा सागर जलाशय में 2020 क्यूमेक्स पानी की आवक हो रही है इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 258.83 मीटर है। नर्मदा में तवा बांध से करीब 3177 क्यूमेक्स और बरगी बांध द्वारा 1338 क्यूमेक्स पानी की आवक हो रही है।

इंदिरा सागर परियोजना प्रमुख अजीत कुमार ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए बांध के 12 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। अपस्ट्रीम में बारिश व पानी आवक को देखते हुए गेटों की संख्या का निर्धारण किया जाएगा। बांध के डाउनस्ट्रीम में जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना जारी की जा चुकी है।

MP के 53 जिलों में हेवी रैन की चेतावनी

मध्यप्रदेश में इस मानसून सीजन में बारिश का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। रविवार को पहली बार 53 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज-यलो अलर्ट है। मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी 15 जिलों में पहली बार एक साथ रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी। 

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के सभी जिलों में तेज बारिश होगी। वहीं, चंबल के 2 जिले- मुरैना और भिंड में हल्की बारिश होगी।

शिवपुरी में 4.8 इंच बारिश, रतलाम में 4.1 इंच पानी गिरा पिछले 24 घंटे के दौरान शिवपुरी में सबसे ज्यादा 4.8 इंच और रतलाम में 4.1 इंच पानी गिर गया। उमरिया में 2.1 इंच, सतना में 2 इंच, खजुराहो में 1.9 इंच, बैतूल में 1.8 इंच, टीकमगढ़-खंडवा में 1.7 इंच, नरसिंहपुर-गुना में 1.6 इंच, ग्वालियर, नौगांव-नर्मदापुरम में डेढ़ इंच, उज्जैन में 1.4 इंच, खरगोन-श्योपुर में 1.1 इंच बारिश हुई।

मंडला, सतना, बालाघाट, रायसेन, सिवनी, रीवा, जबलपुर, दमोह, भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीधी, शाजापुर, विदिशा, राजगढ़, आगर-मालवा, देवास समेत कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा।

    बैतूल में बारिश के कारण नई दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग पर हाईटेंशन लाइन का केबल गार्ड टूटने से ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) का इंसुलेटर फट गया। करीब साढ़े 4 घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। 12 से ज्यादा ट्रेन लेट हो गईं।

    खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 10 गेट आधा मीटर और 2 गेट एक मीटर तक खोले गए हैं। इनसे 3460 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। ओंकारेश्वर डैम के 9 गेट खोलकर कुल 3510 क्यूमेक्स पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है।

    इटारसी में तवा डैम के 3 गेट 7-7 फीट तक खुले हैं। 36,372 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। शिवपुरी में अटल सागर बांध मडीखेड़ा के 6 गेट खोल दिए गए हैं। इनसे 2077.69 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।

    मंडला जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 1.57 इंच बारिश हुई। रविवार सुबह 9 बजे नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल को पार कर 437.69 मीटर पहुंच गया है। माहिष्मती घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया है।

    शिवपुरी के कोलारस में कार तेज बहाव में बह गई। दो लोग जान बचाने में कामयाब रहे। विदिशा में ट्रैक्टर पुलिया पार करते वक्त बह गया। चालक ने कूदकर जान बचाई। छिंदवाड़ा के तामिया में गामा जीप नदी में बह गई।