
शिवपुरी
जिले के भोंती में एक शासकीय शिक्षक के घर EOW ने दस्तक दे दी. टीम सुबह 6 बजे शिक्षक के घर पहुंची. जहां उन्होंने सोते समय घर की कुंदी खटखटा दी और सभी को जगा दिया और अंदर जा पहुंचे.
जानकारी के अनुसार भोंती में शासकीय शिक्षक सुरेंद्र सिंह भदोरिया के यहां आज सुबह 6 बजे ईओडब्ल्यू के अधिकारी एक दर्जन कर और एक बस पुलिस के साथ अचानक से पहुंची. जहाँ उन्होंने सुबह 6 बजे सभी लोगों को सोते से जगा दिया और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. अभी यह कार्रवाई लगातार जारी है.
More Stories
27% OBC आरक्षण पर बड़ा फैसला लेने की तैयारी, मोहन यादव सरकार का ऐलान
मंदिरों में ड्रेस कोड लागू! मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनने पर रोक, लगे पोस्टर
उज्जैन में भक्ति की बेमिसाल आस्था, दो साल में एक अरब से अधिक का दान और 12 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे दर्शन को