
शिवपुरी
जिले के भोंती में एक शासकीय शिक्षक के घर EOW ने दस्तक दे दी. टीम सुबह 6 बजे शिक्षक के घर पहुंची. जहां उन्होंने सोते समय घर की कुंदी खटखटा दी और सभी को जगा दिया और अंदर जा पहुंचे.
जानकारी के अनुसार भोंती में शासकीय शिक्षक सुरेंद्र सिंह भदोरिया के यहां आज सुबह 6 बजे ईओडब्ल्यू के अधिकारी एक दर्जन कर और एक बस पुलिस के साथ अचानक से पहुंची. जहाँ उन्होंने सुबह 6 बजे सभी लोगों को सोते से जगा दिया और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. अभी यह कार्रवाई लगातार जारी है.
More Stories
इंदौर के उद्योगपति के पेंट हाउस में आग, दम घुटने से मौत; पत्नी और बेटियां गंभीर हालत में अस्पताल में
अरब सागर के लो प्रेशर का असर, मध्य प्रदेश के 12 जिलों में बारिश; मैहर में बिजली गिरने से 2 की मौत
CM मोहन यादव का बयान—संडे हो या मंडे, गाय का दूध ही असली ताकत, अंडे खाने की क्या जरूरत?