December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में फायर एनओसी की करें सघन जांच

 

कटनी
संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा व नियंत्रण के लिए ई नगर पालिका पोर्टल के माध्यम से फायर एनओसी जारी करने के संबंध में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के लिए अग्निशमन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आतिशबाजी, पेट्रोल, डीजल पंप की फायर सेफ्टी अंतर्गत प्रोविजनल फायर एनओसी के लिए नगरीय क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट को अग्निशमन अधिकारी नियुक्त किया है।

     कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्रांतर्गत आतिशबाजी, पेट्रोल, डीजल पंप में फायर सेफ्टी अंतर्गत फायर एनओसी के दस्तावेज एवं अग्निशमन यंत्र की जांच करें और जांच उपरांत फायर एनओसी की अवधि समाप्त पाए जाने पर विधिवत नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई करते हुए संबंधित को नवीनीकरण की कार्रवाई पूर्ण कराने के लिए निर्देशित करें।