भोपाल
भारत में ज्यादातर लोग यात्रा के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. यातायात का ये साधन सस्ता होने के साथ ही साथ आरामदायक भी होता है. चाहे कम दूरी हो या ज्यादा, रेलवे हर तरह की ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए चलाता है. रेलवे यात्रियों को यात्रा के दौरान असुविधा ना हो, इसके लिए कैटरिंग का भी इंतजाम किया जाता है. रेलवे स्टेशनों पर वाजिब दाम में नाश्ता, खाना मुहैय्या करवाने के लिए स्टॉल मौजूद है.
इन स्टॉल के लिए रेलवे टेंडर निकालता है, जिसे पाने के बाद लोग रेलवे स्टेशन पर दुकान लगाते हैं. यहां यात्रियों को नाश्ता, खाना और स्नैक्स आदि मिल जाता है. इसके अलावा ट्रेवल के दौरान जरुरी चीजें भी मिलती है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से भोपाल रेलवे स्टेशन के इन स्टॉल्स में बासी और सड़े खाने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद डीआरएम ने अचानक ही स्टेशन का औचक निरीक्षण किया.
छापेमारी से मचा हड़कंप
डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने भोपाल रेलवे स्टेशन के फ़ूड स्टॉल्स का निरीक्षण किया. इसमें पाया गया कि स्टॉल्स में खराब खाना परोसा जा रहा था. स्टॉल्स से बासी नाश्ता, एक्सपायर चिप्स और गंदगी के बीच स्टोर किया गया खाना बरामद किया गया. इसे ही यात्रियों को बेचा जा रहा था. इनके सेवन से कई बीमारियां होने की आशंका थी.
बरामद की ऐसी चीजें
इस निरीक्षण में टीम ने स्टॉल्स से बासी पोहा, सड़ा उपमा, समोसा, ढोकला, बिरयानी, ऑमलेट, कचोरी आदि बरामद किया. कई दिनों पहले बने इन फ़ूड आइटम्स को गर्म कर बेचा जा रहा था. टीम ने सभी बरामद खाद्य पदार्थों को अपनी निगरानी में नष्ट करवाया. साथ ही स्टॉल संचालकों को आगे से ऐसा ना करने की वार्निंग दी. बता दें कि पिछले कुछ समय से भोपाल रेलवे स्टेशन पर कई यात्रियों ने स्टॉल संचालक द्वारा बासी खाना देने की शिकायत की थी. उसी पर ये कार्यवाई की गई.
More Stories
भारौली रोड पर बाइपाास पर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभा से टकरा गई, मामा-भांजे की मौत
सांस्कृतिक पहचान और गौरव की प्रतीक है हिंदी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
गरिमामय पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह