December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

‘माता बम्बरबैनी मंदिर’ की सीढ़ियों पर युवती का डांस वीडियो वायरल,गृहमंत्री ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए

 

छतरपुर

छतरपुर जिले (Chhatarpur District) के लवकुश नगर की प्रसिद्ध माता बम्बरबैनी मंदिर की सीढिय़ों (Stairs of Mata Bumberbaini Temple) पर नेहा मिश्रा नाम की लड़की के डांस कर रील बनाने के मामले में सरकार कार्रवाई करने जा रही है।

नेहा मिश्रा नाम की लड़की ने फिल्मी गानों (मुन्नी बदनाम हुई…) पर बने इन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई। हिंदू संगठनों का आरोप है कि नेहा मिश्रा ने मंदिर परिसर में अश्लील गाने पर कम कपड़ों में डांस करने से हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाई है। इस मामले में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डांस कर वीडियो वायरल करने वाली नेहा नाम की युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही उसके खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज हो जाएगा।

ज्ञात हो कि वीडियो में दिख रही लड़की का नाम नेहा मिश्रा है, जो लवकुशनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है, नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उसके 4 लाख 12 हजार फॉलोअर्स हैं। उसने अपने साथी की मदद से मंदिर की सीढिय़ों पर यह वीडियो बनाया और इसे 1 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था।

क्या कहा गृहमंत्री ने टि्वट में

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टि्वट कर बताया कि छतरपुर में माता बम्बरबैनी मंदिर परिसर में आपत्तिजनक फिल्मांकन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए गए हैं।

अष्ट-भुजाधारी मां दुर्गा करेंगी महिषासुर का नाश

छतरपुर शहर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नौ दिनों से मां की भक्ति में लीन भक्तजनों को मां दुर्गा अष्ट-भुजाधारी के रौद्र रूप के दर्शनों के लाभ प्राप्त हो रहे हैं। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन नवमी को 'मां दुर्गा' दुर्गुणों रूपी असुर महिषासुर का नाश करती नजर आएंगी। उक्त शानदार अद्भुत दृश्य की पूरी तैयारी ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय प्रबंधन कर चुका है। अंतिम दिन श्रद्धालुओं के लिए प्रथम आरती शाम 5ः30 बजे और अंतिम आरती रात 9ः30 बजे होगी। आश्रम प्रबंधन ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तजनों को किशोर सागर स्थित पावन धाम ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंचने की अपील की है। भक्त आयें और पूरे वर्ष के लिए मां जगत जननी से आशीर्वाद प्राप्त करें।