भोपाल
सरकार की ओर से नि:शुल्क लगाए जा रहे कोरोना प्रीकॉशन डोज के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मुफ्त वैक्सीन के लिए अब सिर्फ 20 दिन बाकी रह गए हैं। 30 सितंबर तक पात्र हितग्राहियों को प्रीकॉशन डोज नि:शुल्क लगाया जाएगा। इसके बाद हर डोज के लिए 386 रुपए चुकाने होंगे।
दरअसल, सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त से सभी केटेगरी के लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज नि:शुल्क लगाने की शुरूआत की है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए निजी अस्पतालों में ही प्रीकॉशन डोज उपलब्ध होंगे। इसके लिए भुगतान करना होगा। अभी तक राजधानी में महज दो लाख लोगों ने ही कोरोना का प्रीकॉशन डोज लगवाया है।
सीनियर सिटीजंस के लिए मुफ्त रहेगा
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार का कहना है कि हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन के लिए तो सरकार की ओर से पहले भी प्रीकॉशन डोज नि:शुल्क लगाए जा रहे थे और आगे भी नि:शुल्क ही होंगे।
More Stories
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में की प्रेस ब्रीफिंग
बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है: विष्णुदत्त शर्मा
स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जन-जागरूकता ज़रूरी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल