राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक पौध-रोपण में हुए शामिल
मौलश्री, बरगद, गुलमोहर और सप्तपर्णी के पौधे रोपे
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी स्मृति में श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में मौलश्री का पौधा लगाया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के 24 सितम्बर को संपन्न स्थापना दिवस के संदर्भ में योजना के स्वयंसेवकों के साथ बरगद, गुलमोहर और सप्तपर्णी के पौधे भी लगाए।
पौध-रोपण में पिछले गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित परेड में प्रदेश का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के ऋषभ शर्मा, यूथ फेस्टीवल लखनऊ में प्रदेश का नेतृत्व करने वाले केशव मिश्रा, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त राहुल सेन, राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर में प्रदेश का नेतृत्व करने वाले ऋत्विज शर्मा तथा राष्ट्रीय एकता शिविर अगरतला त्रिपुरा में प्रदेश का नेतृत्व करने वाली सुश्री नुपुर सोंधिया शामिल हुईं।
"माँ तुझे प्रणाम" योजना में देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा हुसैनीवाल से लौटे राहुल लोधी ने मुख्यमंत्री चौहान को वहाँ की मिट्टी भेंट की। सुश्री नुपुर सोंधिया ने आयुष्मान योजना में उनकी माँ के हुए इलाज के लिए मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना। पौध-रोपण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पीयुष त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
पौधों का महत्व
आज लगाए गए गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। यह वृक्ष औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। बरगद का धार्मिक औषधीय और पर्यावरणीय महत्व है। सप्तपर्णी और मोलश्री सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है।
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार