
छतरपुर
छतरपुर जिले में 61 लाख से अधिक की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला कि यह लूट एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक मनीष अहिरवार और उसके भाई पुष्पेंद्र द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फर्जी क्लेम के लिए रची थी। पुलिस ने नकदी, कट्टा, मोबाइल, कार और मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों में प्रदीप अहिरवार पर पहले से ही लूट, चोरी और दुष्कर्म जैसे 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में कर्ज के दबाव और पुराने विवाद को वजह बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व थाना गौरिहार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गहबरा सिचहरी रोड पर फरियादी हिटैची कंपनी एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक मनीष की रिपोर्ट पर थाना गौरिहार में भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई थी। पुलिस टीम, साइबर टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य एकत्र किए गए।पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन हिमानी खन्ना द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने घटनास्थल पर पहुंच कर सुपरविजन किया। महोबा पुलिस से भी समन्वय बनाया गया।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान संदेही के बैंक डिटेल खंगाले। बैकग्राउंड चेक कर तथ्यों की बारीकी से जांच की गई। संदेही मनीष का पूर्व से इंडिया वन एटीएम फ्रेंचाइजी से 17 लाख रुपये का लेनदेन विवाद था। 53 लाख के करीब ज्यादा कर्ज था, योजनाबद्ध तरीके से फ्रेंचाइजी संचालक मनीष एवं उसके भाई पुष्पेंद्र अहिरवार ने मिलकर उक्त घटना का षड्यंत्र रचा था।
घटना के एक दिन पूर्व विभिन्न क्षेत्र के एटीएम में पैसे भरने के लिए महोबा की एक्सिस बैंक से निकाले थे। 61 लाख से अधिक राशि लेकर कार से कस्टोडियन के साथ एटीएम में पैसे भरने जा रहे थे। मोटरसाइकिल में सवार प्रदीप और रवि ने कार का पीछा करते हुए रुकवाई गई, कट्टा लगाकर पैसों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गए।
घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी
- फ्रेंचाइजी संचालक मनीष कुमार अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी ग्राम लुहेड़ी थाना श्रीनगर हाल निवासी महोबा जिला महोबा (उ.प्र) एवं दोनों सगे भाई
- पुष्पेन्द्र सिंह अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी गायत्री कालौनी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर
- प्रदीप अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी गायत्री कालौनी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर
- रवि अहिरवार पिता रामआसरे अहिरवार निवासी मलका थाना गढीमलहरा जिला छतरपुर (ममेरा भाई)
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। मुख्य आरोपी मनीष सहित सभी के पास से लूटी गई राशि 61 लाख रुपये से अधिक, अवैध 315 बोर का देसी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, कार, मोटरसाइकिल कुल संपत्ति करीब 70 लाख रुपये बरामद की गई। आरोपी प्रदीप अहिरवार पर लूट चोरी दुष्कर्म जैसे 5 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
More Stories
रीवा के सांसद जनार्दन मिश्र का दावा: एक घर से 1100 वोटर, ‘वोट चोरी’ पर उठाया बड़ा सवाल
सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को मध्य प्रदेश आने का आमंत्रण दिया, 25 अगस्त को पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन
मध्य प्रदेश में गाड़ियों के स्क्रैप पर बड़ी राहत: मार्च 2026 तक जुर्माना और टैक्स में 90% छूट