
भोपाल
भोपाल मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में रेलवे कर्मचारी न केवल अपने कार्य क्षेत्र में बल्कि खेल के मैदान में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
भोपाल मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत जूनियर क्लर्क सुश्री नित्या गंधे ने भारतीय रेलवे का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में 100 मीटर दौड़ में 11.79 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम की।
यह पहला मौका नहीं है जब सुश्री नित्या गंधे ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इससे पहले 09 अगस्त 2024 को रायबरेली में आयोजित इंटर रेलवे प्रतियोगिता में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते थे। उस प्रतियोगिता में उन्होंने 100 मीटर दौड़ में 11.44 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय दर्ज किया था।इसके बाद, सितम्बर में बेंगलुरु में आयोजित ओपन नेशनल प्रतियोगिता में भी सुश्री नित्या गंधे ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय रेलवे और भोपाल मंडल का नाम रोशन किया।
इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने कहा, "रेलवे अपने कर्मचारियों को खेलों में भाग लेने के लिए सुविधाएं और अवसर प्रदान कर रहा है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। सुश्री नित्या गंधे जैसे खिलाड़ी रेलवे का गौरव बढ़ा रहे हैं। हमें उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।"
More Stories
थाना रामनगर पुलिस ने गुमशुदा को 06 दिवस के भीतर दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
भोपाल : राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सर्चिंग ऑपरेशन शुरु
राजा रघुवंशी का परिवार अदालत में करेगा नार्को टेस्ट की मांग, तीन वकील हायर किए