अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमानके निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मो. इसरार मन्सूरी एवं एस. डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
दिनांक 15.02.2025 को टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल, आर. 577 गिरीश चौहान, आर. 443 दीपक बुन्देला के द्वारा ग्राम सोनमौहरी में आयशर कंपनी के नीला रंग के ट्रेक्टर इंजन न. E60767 व चेचिस न.926514156064 के चालक के द्वारा अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था जौ मौके चालक के फरार होने पर, ट्रेक्टर को मय लोड रेत ट्राली जप्त कर थाना कोतवाली अनूपपुर में ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 66/25 धारा 303(2), 317 (5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है

More Stories
भोपाल- दिल्ली से गिरफ्तार हुए 2 आतंकी, ISI से जुड़े होने का हुआ खुलासा — फिदायीन प्लान क्या था?
जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री में डिफेंस कॉन्क्लेव, दुनिया देखेगी भारत की रक्षा ताकत—कॉरिडोर से बदलेगी तस्वीर
प्रदेश में 45 रोड सेफ्टी एण्ड एनफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, नागरिकों को फेसलेस सुविधा