
जबलपुर
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक निजी कॉलेज का कारनामा सामने आया है। मात्र फीस नहीं देने पर 12 छात्रों को फेल कर दिया है। इसमें एमबीए के फोर्थ सेमेस्टर के 12 छात्र शामिल है। मामले को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने कॉलेज के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
दरअसल मामला विजय नगर स्थित श्री आत्माराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का है। सैफ मंसूरी, छात्र नेता, एनएसयूआई का कहना है कि एक विषय में सिर्फ एक नंबर देकर दुश्मनी निकाली गई है। स्कॉलर के एवरेज में पढ़ाई करने का आश्वासन देकर एडमिशन कराया था।
छात्रों के सवाल करने पर उनके साथ भी बदतमीजी करने का आरोप है।एनएसयूआई ने कॉलेज में प्रदर्शन कर छात्रों को पास करने की मांग की है। एनएसयूआई ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। मामले में चंद्रप्रकाश चतुर्वेदी, प्रिंसिपल ,श्री आत्माराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज ने भी अपनी बातें रखी है।
More Stories
भारी बारिश के चलते जबलपुर समेत 6 जिलों में दो दिन स्कूलों की छुट्टी, डिंडौरी में धमनी-कुसेरा सड़क धंसी
खंडवा में ढाबे पर श्रद्धालुओं को सेव टमाटर की जगह मटन परोसा, हुआ हंगामा
शहडोल में टेम्पो ट्रैक्स पेड़ से टकराया, 3 महिलाओं की मौत, बच्चों समेत 15 घायल