December 25, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप, मध्यप्रदेश ने राइफल इवेंट में जीते 2 कांस्य पदक

 

भोपाल

भोपल में 15 से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में 24 दिसंबर को हुए राइफल इवेंट्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 कांस्य पदक अपने नाम किए।

मध्यप्रदेश के पदक विजेता में

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम (सीनियर) मे कांस्य पदक ऐश्वर्य प्रताप सिंह, गौतमी भनोट ने जीता। इसी प्रकार 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम (यूथ) में कांस्य पदक सत्यार्थ पटेल, गौतमी भनोट ने हासिल किया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विवेक पोरवाल प्रमुख सचिव राजस्व और राजीव भाटिया सचिव भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ रहे, जिन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, "ऐश्वर्य प्रताप सिंह, गौतमी भनोट और सत्यार्थ पटेल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यह सफलता प्रशिक्षकों की मेहनत और खिलाड़ियों की लगन का नतीजा है।"

उन्होंने अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जॉयदीप कर्माकर और सहयोगी प्रशिक्षक वैभव सुनीता की भी सराहना की, जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने यह उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ने इन उपलब्धियों के साथ अपनी श्रेष्ठता और प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया।