
भोपाल
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में हो रहे जीआईएस समिट में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी, मेट्रो, हाउसिंग बोर्ड, विकास प्राधिकरण की योजना और निवेश के बारे में जानकारी दी जा रही है।
प्रदर्शनी में प्रदेश में अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी से जुड़े निवेश की जानकारी को भी प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी की खास बात यह हैं की कार्यक्रम स्थल पर आभासी वास्तविक तकनीक पर आधारित डार्क रूम बनाया गया है। जिसमें 3डी इंटेलिजेंस की शहरी नियोजन में उपयोगिता को प्रदर्शित किया गया है। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शहरी सुविधाओं में उपयोगिता का भी प्रदर्शन किया गया है।
प्रदर्शनी में इंदौर नगर निगम का सीएनजी प्लांट का मॉडल और मेट्रो रेल के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए हैं। निवेशक उत्साह के साथ नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का आनंद ले रहे हैं।
More Stories
समृद्ध और विकसित शहर बनेंगे प्रदेश के समावेशी विकास की आधारशिलाः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग: राज्यमंत्री श्रीमती गौर
जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर को बताई अपनी समस्याएं