December 24, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

स्वतंत्रता दिवस की शाम प्रख्यात गायक शान देंगे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति

 

भोपाल
आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त को शाम 6:30 बजे रविन्द्र भवन में प्रख्यात गायक शान देशभक्ति गीतों की विशेष प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 'आज़ादी का महापर्व' कार्यक्रम का आयोजन रवीन्द्र सभागार, रवीन्द्र भवन परिसर में किया जा रहा है। इसमें संस्कृति और पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर सहित अन्य मंत्री और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर भारतवर्ष की अक्षय कीर्ति गाथा पर केन्द्रित फिल्म श्रृंखला "भारत विक्रम" का लोकार्पण और "ज़रा याद करो कुर्बानी" एवं "भारतीय ऋषि वैज्ञानिक" चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ भी होगा। संस्कृति विभाग के स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।