October 6, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

शिवराज सरकार ने 7 महीने में दसवीं बार लिया कर्ज

 

भोपाल
 देश भर में फैली कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकारों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी अछूती नहीं है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सरकार ने पिछले 30 दिन में चौथी बार बाजार से कर्ज लिया है. सरकार ने एक बार फिर एक हजार करोड़ का कर्ज लिया है. इससे पहले सात, 13 और 21 अक्टूबर को भी सरकार ने बाजार से एक-एक हजार करोड़ का कर्ज लिया था. ऐसे में आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश में अपने सात महीने के कार्यकाल में शिवराज सरकार ने बुधवार को दसवीं बार कर्ज लिया है. जिसके बाद सरकार पिछले सात महीने में 11 हजार 500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है.

सूत्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते सरकार की माली हालत और भी ज्यादा बिगड़ गयी. राजस्व में भारी कमी आने के चलते सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है. जानकारी के मुताबिक जनवरी से लेकर अभी तक (नवम्बर) तक सरकार पर 22 हजार करोड़ का कर्ज बढ़ा है. वहीं बताया जा रहा है कि सरकार को केंद्र से 4440 करोड़ का अतिरिक्त कर्ज लेने की पात्रता भी मिल गयी है.

कब लिया कितना कर्ज-

30 मार्च – 1500 करोड़
7 अप्रैल – 500 करोड़
2 जून – 500 करोड़
7 जुलाई – 2000 करोड़
4 अगस्त – 2000 करोड़
10 सितंबर – 1000 करोड़
7 अक्टूबर – 1000 करोड़
13 अक्टूबर – 1000 करोड़
21 अक्टूबर – 1000 करोड़
4 नवंबर – 1000 करोड़