October 6, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

कॉन्स्टेबल ने शादी का झांसा देकर यूवती से किया दुष्कर्म,कॉन्स्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार

 

   उज्जैन

एमपी में उज्जैन के पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस कॉन्स्टेबल ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दो साल तक दुष्कर्म किया। फिर वह किसी और लड़की से शादी करने लगा। पीड़ित युवती ने पूछा तो कॉन्स्टेबल उसे डराने-धमकाने लगा। युवती की शिकायत के बाद चिमनगंज थाने की पुलिस ने दबिश देकर कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया और वह ससुराल की बजाय जेल पहुंच गया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन उज्जैन में पदस्थ एक कॉन्स्टेबल दो साल से अधिक समय से एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म कर रहा था। पिछले दिनों युवती को पता चला कि कॉन्स्टेबल उसे धोखा देकर अन्य युवती से शादी करने की तैयारी कर रहा है। पीड़ित युवती ने कॉन्स्टेबल से पूछा तो उल्टा वही युवती से मारपीट करने लगा और उसे धमकियां दीं। परेशान युवती ने पुलिस को शिकायत की, जिस पर चिमनगंज पुलिस ने कॉन्स्टेबल पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि उन्हेल निवासी युवती सार्थक नगर में किराये का मकान लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पास में ही पुलिस लाइन उज्जैन में पदस्थ कॉन्स्टेबल अजय पिता तुलसीराम अस्तेय किराए के मकान में रहता था। अजय ने उसे दोस्ती और प्यार में फंसाकर दो साल के दौरान कई बार दुष्कर्म किया। कुछ दिनों पहले युवती ने अजय से शादी की बात कही लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया। वह दूसरी लड़की से शादी की बात करने लगा।

पीड़ित युवती ने उज्जैन के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को अजय के खिलाफ आवेदन दिया। एसपी ने चिमनगंज थाना टीआई अजीत तिवारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।महिला एसआई ने युवती के बयान लिये और कॉन्स्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार रात को उसे गिरफ्तार कर लिया। कॉन्स्टेबल अजय मूल रूप से शाजापुर जिले का रहने वाला है। करीब चार वर्ष पहले वह पुलिस की नौकरी में आया था।