भोपाल
संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण द्वारा किसानों के लिये ''माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स'' प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में राज्य पोषित योजना कृषक प्रशिक्षण-सह-भ्रमण में इच्छुक कृषकों का कौशल उन्नयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं आगामी वर्ष में विभाग में कुशल श्रमिक, मालियों की भर्ती में प्रशिक्षित एवं तकनीकी रूप से योग्य उम्मीदवार प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
प्रशिक्षण की अवधि 200 घन्टे (25 दिवस) निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 30 कृषक का चयन किया जाना है। उद्यानिकी में रूचि रखने वाले इच्छुक कृषक, जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं हो, प्रशिक्षण केलिये अपना पंजीयन जिले के उद्यानिकी कार्यालय में 25 अगस्त तक mpfsts पोर्टल की वेबसाईट https://mpfsts.mp.gov.in/mpphd/#/ पर करा सकते हैं। कृषकों का चयन निर्धारित लक्ष्य एवं ''प्रथम आओ-प्रथम पाओ'' के आधार पर किया जाऐगा।
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार