October 6, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

एमपी में एग्जिट पोल में बीजेपी को 16-18 सीटें

 

भोपाल
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल (MP Upchunav Exit Poll) आ गए हैं एग्जिट पोल में बीजेपी को 16 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस को 10 से 12 सीटें मिल सकती हैं। अन्य पार्टियों में बीएसपी को 1 सीट मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है।

एग्जिट पोल (Exit Poll MP Bypolls 2020) के अनुमानों के अनुसार उपचुनावों में बीजेपी को 46 फीसदी और कांग्रेस को 43 फीसदी मिल सकते हैं। खास बात यह है कि जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से 27 सीटें कांग्रेस के पास थीं। यानी उपचुनावों में कांग्रेस को 15 से 17 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।

एग्जिट पोल के अनुमानों से यह भी स्पष्ट है कि एमपी में शिवराज सिंह चौहान सरकार को विधानसभा में आसानी से बहुमत हासिल हो जाएगा और उसे फिलहाल कोई खतरा नहीं होगा। बीजेपी को बहुमत के लिए 28 में से 9 सीटें जीतना जरूरी है। उपचुनावों के अनुमानों के मुताबिक बीजेपी को इसमें मुश्किल नहीं आनी चाहिए।