July 8, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

असहनीय दर्द कमर व पैर का, बगैर बड़े आपरेशन के हो गया दूर

 

रायपुर
दाहिने पैर और कमर में असहनीय दर्द के कारण परेशान युवक को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर तकलीफ क्या है, कई जगह अस्पतालों में दिखाने के बाद जब राहत नहीं मिली तो रायपुर के शंकरनगर स्थित स्पााइन केयर सेंटर पहुंचा, जहां जांच के बाद पाया गया कि कमर के पास की नस दबी हुई है जो दर्द का प्रमुख कारण है। बगैर बड़े चीर फाड़ के ट्रानफोरामिनाल इंटर लेमिनर फूल एंडोस्कॉपी सिस्टम जिसे कह सकते है पूर्ण रुप से दूरबीन सिस्टम से आपरेट किया गया और अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और दोबारा कोई परेशानी नहीं हुई।

दुर्ग निवासी 25 वर्षीय युवक अश्विनी देवांगन ने बताया कि वह दाहिने पैर और कमर की दर्द से काफी परेशान था, कई जगह पर जाकर डॉक्टरों को दिखाया पर इलाज संभव नहीं हो पाया, यहां तक कि उसे सामान्य रुप से चलने-फिरने में भी परेशानी होने लगी थी। तब जानकारी मिलने पर वे इलाज के लिए स्पाइन केयर सेंटर शंकरनगर आए। इस संदर्भ में स्पाइन केयर सेंटर के डॉक्टर हर्षित गोयनका ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला आॅपरेशन था  इस आपॅरेशन को मात्र 0.8 सेंटीमीटर चीरा लगाकर बहुत की कम साधारण संरचना का कटाव करते हुए दूरबीन से आॅपरेट किया और मात्र एक टांका लगा जिसे रक्त का बहाव नहीं के बराबर हुआ। यह काफी एडवांस सिस्टम है जिसे इंटर लेमिनर फूल एंडोस्कॉपी कहते है। इस तकनीक से किया गया आपरेट काफी सफल रहा। एक घंटे के भीतर ही मरीज चलने फिरने लगा और 24 घंटे के अंतराल में उसने घर का भोजन भी कर लिया। किसी प्रकार संक्रमण और दिगर तकलीफ की संभावना नहीं रहती और सबसे बड़ी बात इसमें काफी कम खर्च आता है। ओपन सर्जरी की तुलना में यह काफी कारगर है और मरीज व उनके परिजनों को भी ज्यादा परेशानी नहीं होती है। उपचार कराने वाले युवक अश्विनी ने बताया कि कब आॅपरेशन हो गया उन्हें पता ही नहीं चला, अब वे पूरी तरह स्वस्थ और दर्द मुक्त है।