December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

विजेंदर सिंह ने सुले को दूसरे ही राऊंड में किया नॉकआऊट, रिकॉर्ड किया 13-1

 

रायपुर
करीब 19 महीने बाद वापसी कर रहे भारतीय मुक्केबाज और ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह ने रायपुर में हुए मुक्केबाजी मुकाबले ‘द जंगल रंबल’ में घाना के मुक्केबाज एलियासु सुले को दूसरे ही राऊंड में चित्त कर दिया। बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के दौरान सुले विजेंदर के मजबूत पंच के आगे नहीं टिक पाए।

विजेंदर का फाइटिंग रिकॉर्ड
1. बनाम सोनी वाइटनिंग
1-0 सन्नी व्हिटिंग, यूनाइटेड किंगडम (जीता)
2-0 डीन गिलन, यूनाइटेड किंगडम (जीता)
3-0 समेट ह्युसेनोव, बुल्गारिया (जीता)
4-0 अलेक्जेंडर होर्वाथ, हंगरी (जीता)
5-0 मतिउज रॉयर, फ्रांस (जीता)
6-0 आंद्रेज सोल्ड्रा, पोलैंड (जीता)
7-0 केरी होप, ऑस्ट्रेलिया (जीता)
8-0 फ्रांसिस चेका, तंजानिया (जीता)
9-0 जुल्पिकर मैमैतियाली, चीन (जीता)
10-0 अर्नेस्ट अमुजु, घाना (जीता)
11-0 माइक स्नाइडर, संयुक्त राज्य अमेरिका (जीता)
12-0 चाल्र्स एडमू, घाना (जीता)
12-1 अर्तीश लोप्सन, रूस (हारे)
13-1 एलियासु सुले, घाना (जीता)

बता दें कि विजेंदर ने भारत के लिए बॉक्सिंग करते हुए ओलिम्पिक के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल जीते हैं। उन्हें 2008 बीजिंग ओलिम्पिक में ब्रॉन्ज मेडल मिला था। जबकि विश्व चैम्पियनशिप में भी वह ब्रॉन्ज जीतने में सफल रहे थे। कॉमनवेल्थ में वह तीन बार मैडल जीत चुके हैं। इस गेम में उन्होंने दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीता है। इसी तरह 2010 की एशियन गेम्स में गोल्ड तो 2006 गेम्स में ब्रॉन्ज भी उनके नाम है।