October 23, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

तीसरा टी-20 बारिश में धुला, इंग्लैंड ने सीरीज अपने नाम की

 

ऑकलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क में तीसरा मैच सिर्फ 3.4 ओवर के बाद बारिश में धुलने से इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज गुरुवार को 1-0 से जीत ली। क्राइस्टचर्च में हेगली ओवल में पहला मैच भी बारिश में धुल गया था जबकि इंग्लैंड ने दूसरा मैच इसी स्थान पर 65 रन से जीता था। बारिश के कारण तीन गेंद के बाद ही खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा। खेल जब 80 मिनट बाद शुरू हुआ तो 14 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने 3.1 ओवर और खेले लेकिन बारिश फिर आ गई। तब मेजबान ने एक विकेट पर 38 रन बनाए थे। मैच फिर आठ ओवर का कर दिया गया लेकिन जैसे ही खिलाड़ी उतरने लगे, बारिश फिर शुरू हो गई जिससे मैच रद्द करना पड़ा।