December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

सूर्यकुमार यादव का विराट कोहली के जेस्चर पर आया रिऐक्शन, बोले- ऐसा पहले नहीं देखा कभी

 

नई दिल्ली
टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2022 में भारत के दूसरे मैच में 26 गेंद पर नॉटआउट 68 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने छह चौके और इतने की छक्के लगाए। भारत ने 94 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार ने 98 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। विराट ने 44 गेंद पर नॉटआउट 59 रन बनाए। भारतीय पारी के बाद विराट ने सूर्या को झुककर सलाम भी किया। जिसको देखकर खुद सूर्या हैरान रह गए।

विराट के जेस्चर को लेकर सूर्या ने मैच के बाद कहा, 'यह बहुत ही दिल को छू लेने वाला जेस्चर था। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। मैं उन्हें देख रहा था और सोच रहा था कि क्यों वह आगे नहीं चल रहे हैं? फिर मैं उनके पास गया और उनसे साथ चलने को कहा, वह बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं। मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है।' सूर्या ने आगे कहा, 'यही मैंने उनसे भी कहा था।' जब सूर्या क्रीज पर आए थे तब भारत करीब सात के इकॉनमी रेट से रन बना रहा था। 13 ओवर के बाद विराट से अपनी बातचीत को लेकर सूर्या ने कहा, 'परिस्थितियां ऐसी थीं कि मुझे तेजी से रन बनाने ही थे। क्योंकि शुरुआत में विकेट थोड़ा धीमा था। मैंने विराट से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि बस अपना नैचुरल गेम खेलो। मेरा भी बैटिंग को लेकर प्लान बिल्कुल क्लियर था, तो उनके साथ बल्लेबाजी करने में और मजा आया।'