
दुबई
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी बैटिंग से धूम मचा दी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित ने सिर्फ 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, उससे पहले टीम इंडिया की पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा अचानक खांसने लगे।
डगआउट से फौरन रोहित शर्मा के लिए पानी लाया गया। रोहित को लगातार खांसी होती रही, जिसके कारण कुछ समय के लिए खेल को रोकना पड़ा। इस दौरान स्टेडियम में बैठकर मैच देख रही उनकी वाइफ रितिका बुरी तरह से परेशान हो गईं। उनका चेहरा टेंशन के मारे पूरी तरह से उतर गया था। हालांकि, पानी पीने के बाद रोहित ने अच्छा महसूस किया और उसके बाद उन्होंने खेल को आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा ने जैसे ही दोबारा बल्लेबाजी शुरू की उसके बाद रितिका के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
More Stories
Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला टीम का ऐलान, 15 खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका ने वनडे में थमाई 34 सालों की सबसे बड़ी हार
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित, शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह