नई दिल्ली
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 का मैच 8 अफगानिस्तान वर्सेस इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। मैच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। 9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 37/3 है। हशमतुल्लाह शाहिदी 0 और इब्राहिम जादरान 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
9 ओवर में स्कोर 37/3
अफगानिस्तान ने 9वें ओवर में 3 रन बनाए।
मौजूदा रनरेट: 4.11 रन प्रति ओवर
बैटर: हशमतुल्लाह शाहिदी 0(1), इब्राहिम जादरान 20 (25)
बॉलर: जोफ्रा आर्चर 5-21-3
रहमत शाह कैच आउट
जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रहमत शाह ने अपना विकेट गंवा दिया है। आदिल रशीद ने कैच लपका और इस तरह से अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट गंवा दिया है।

More Stories
आखिरी वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया ने की टीम में बदलाव, T20 स्क्वॉड में शामिल हुए ग्लेन मैक्सवेल
WC 2025: भारत सेमीफाइनल में दाखिल, स्मृति-प्रतीका के शतकों से न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त — रोहित-शुभमन भी रह गए पीछे
भारत का गौरव! अभिनव बिंद्रा बने 2026 शीतकालीन ओलंपिक के मशालवाहक