भोपाल में खेलो इंडिया वूमेन्स शूटिंग बॉल टूर्नामेंट सम्पन्न, भोपाल टीम ने विदिशा को हराकर जीता खिताब
भोपाल
देश के हृदय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित महाराणा प्रताप जागीराबाद शासकीय स्कूल में आज खेलो इंडिया वूमेन्स शूटिंग बॉल टूर्नामेंट का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की कुल 10 महिला टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
निर्णायक फाइनल में भोपाल महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विदिशा महिला टीम को सीधे दो सेटों में पराजित किया।पहला सेट : 21–12
दूसरा सेट : 21–17 ।दोनों सेटों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल, सटीक रणनीति और मजबूत खेल भावना दिखाते हुए दर्शकों का उत्साह लगातार बनाए रखा और अंततः खेलो इंडिया वूमेन्स शूटिंग बॉल चैम्पियनशिप अपने नाम की।
टूर्नामेंट के दौरान मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अपने संबोधन में कहा कि “खेल समाज की ऊर्जा और युवा शक्ति का प्रतीक हैं। आवश्यक है कि हम सब मिलकर खेलों को प्रोत्साहित करें। सरकार को भी महिला खिलाड़ियों के लिए बजट बढ़ाकर अधिक संसाधन और आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध करानी चाहिए।”उनके प्रेरक शब्दों ने खिलाड़ियों में नया उत्साह भरा।
इस आयोजन में खेल जगत से जुड़े कई सम्मानित व्यक्तित्व प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,राधेश्याम भार्गव, अध्यक्ष, भोपाल शूटिंग बॉल एसोसिएशन
कैलाश तवानी, अध्यक्ष, महाराणा प्रताप क्लब हिमायतुल्लाह हाशमी, वरिष्ठ खेलप्रेमी,भानु भारद्वाज खेल संरक्षक,पुरुषोत्तम रूपचंदानी, सामाजिक कार्यकर्ता,जितेंद्र सिंह बघेल, कोषाध्यक्ष, शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया,हिमांशी चौबे, संरक्षक, भोपाल शूटिंग बॉल संघ,रोहित सिंह, महासचिव,टूर्नामेंट में उपस्थित प्रदेश की प्रतिष्ठित महिला खिलाड़ी प्रथम महिला विक्रम अवार्ड से सम्मानित हेमलता, रेखा, तबस्सुम, शानू ,एकलव्य अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी: सिद्धि छतवानी, छवि, संजना, अदिति, इशिका, वंशिका इन सभी खिलाड़ियों ने नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।सभी अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ी भी ऐसे आयोजन से उत्साहित नजर आए और उन्होंने खेलो इंडिया द्वारा मंच प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया।

More Stories
भूख वही, जुनून वही—किंग कोहली पर सहवाग की खास सराहना, बोले: राजा हमेशा राजा रहता है
कोहली की शतकीय पारी पर बोला साथी खिलाड़ी, ‘ऐसा लगा जैसे मैं 8-9 साल पीछे चला गया हूं’
इंडिया vs साउथ अफ्रीका: कटक T20I का पहला टिकट भगवान जगन्नाथ के चरणों में समर्पित