April 7, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनकी टीम ने कई गलतियां की और वह अपने प्लान को भी अच्छे से अमल में भी नहीं ला पाए: श्रेयस अय्यर

 

नई दिल्ली
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनकी टीम ने कई गलतियां की और वह अपने प्लान को भी अच्छे से अमल में भी नहीं ला पाए। हालांकि उनका मानना है कि यह हार का झटका टूर्नामेंट की शुरुआत में उनके लिए अच्छा है ताकि वह आगामी मैचों में सुधार कर सके। बता दें, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की पहली हार का स्वाद शनिवार 5 अप्रैल की रात चखा, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 50 रनों से धूल चटाई। आरआर ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 155 रन ही बना सकी।

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की हार पर कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैं 180-185 के आसपास के स्कोर के बारे में सोच रहा था। इसका पीछा करना अच्छा होता, हम अपने प्लान्स को लागू नहीं कर पाए। मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही यह गलती हो गई। यह एक अच्छी पिच थी, गेंद थोड़ी पकड़ रही थी और हम उन्हें ज्यादा गति नहीं दे रहे थे।"

टीम की गलतियों पर कप्तान बोले, “मुझे लगा कि हम धीमा खेलकर पार्टनरशिप बना सकते थे, लेकिन इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला। आज ओस नहीं थी जैसा कि हमने अनुमान लगाया था, लेकिन मुझे लगता है कि हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने और वीडियो देखने की जरूरत है जहां हम अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमने बैक टू बैक विकेट भी खो दिए, जो आदर्श नहीं था क्योंकि नए बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं है।”

जहां पंजाब के सभी बल्लेबाज फेल हुए वहीं नेहाल वडेरा ने 61 रनों की शानदार पारी खेली, उनको लेकर अय्यर ने कहा, "नेहल दबाव में शानदार थे। उन्होंने कुछ समय लिया और फिर गेंदबाजों पर हावी होने में सक्षम थे, स्थिति का अधिकतम लाभ उठाया। टूर्नामेंट की शुरुआत में आपको जगाने के लिए थोड़ी सी हिचकी की आवश्यकता होती है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यह हार अच्छी होगी और हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने की आवश्यकता होगी।”