
अमरोहा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली दो दिवसीय अमरोहा दौरे पर पहुंचे हैं. जहां वे वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों को टिप्स देंगे. ब्रेट ली को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग उनसे मिलने और ऑटोग्राफ लेने के लिए काफी उत्साहित ब्रेट ली ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट युवाओं के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. टेनिस बॉल क्रिकेट के इस नए प्रारूप में करोड़ों रुपये कमाने और शोहरत पाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि हिम्मत नहीं हारेंगे और अंत तक संघर्ष करते रहेंगे तो जीत जरूर मिलेगी. क्रिकेट में सफलता के लिए सतत अभ्यास जरूरी है.
बृहस्पतिवार से लखनऊ के केडी सिंह बाबू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होने जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट टेन-10 में वेंकटेश्वरा समूह के स्वामित्व वाली टीम वेंकटेश्वरा लायंस के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें जीत का मंत्र दिया.
More Stories
वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा, हाशिम अमला से भी आगे निकले
अब मुंबई नहीं महाराष्ट्र के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ, क्या अब होगा टीम इंडिया में ड्रीम कमबैक?
विंबलडन के राउंड ऑफ 16 मुकाबलों में वर्ल्ड नंबर-1 एरिना सबालेंका ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली